→ आइये जानते हैं स्मार्टफोन सुरक्षित रखने की पांच टिप्स
अर्जुन सामरिया :सभी लोगो को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मेरी पिछली दोनों पोस्टो को
अपने सभी ऑफीशियल काम स्मार्टफोन में करते
हैं तो आपको अपने फोन की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े इंतजाम करने चाहिए। मैं आपको 5
ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप अपने फोन को
सुरिक्षत रख सकते हैं।
1-पासकोड: अगर आप एंड्रायड फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो स्मार्टफोन में पासकोड का प्रयोग करें, या फिर लॉक स्क्रीन पैटर्न सेट करें। इससे फोन का डेटा सुरिक्षत रख सकते हैं।
2-वैरिफिकेशन: अपने गूगल एकाउंट और आईक्लाउड एकाउंट को सुरिक्षत रखने के लिए सेटिंग में जाकर टू स्टेप वैरिफिकेशन ऑप्शन ऑन करें। इससे आपका आईक्लाउड स्टोरेज एकाउंट भी सेफ रहे।गा
3-जेलब्रेकिंग: इसकी मदद से आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपनी तरह से सेट कर सकते हैं ये बिलकुल ऐसा ही जैसे किसी बाइक को मॉडीफाइ कर दें।
4-एप्लीकेशन: एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय सावधान रहें गूगल प्ले में एंड्रायड एप्लीकेशनों का ढेर लगा हुआ है लेकिन गूगल प्ले के अलावा ऑनलाइन कई फ्री एंड्रायड एप्लीकेशनें भी रहती है जिन्हें भूल कर भी डाउनलोड न करें। कोशिश करें कि एप्लीकेशन स्टोर से ही अलग से डाउनलोड कर इस्तेमाल करें, इससे सुरक्षा बढ़ती है।
5-ब्राउजर: जहां तक हो सके एप्लीकेशन का प्रयोग करें अगर आप अपने मोबाइल से बैंक से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं या फिर शेयर मार्केट से जुड़े काम करते हैं तो इसके लिए मोबाइल ब्राउजर की जगह एप्लीकेशन का प्रयोग करें इसके लिए एप्लीकेशन स्टोर में जाकर एप्लीकेशन पहले डाउनलोड कर लें। 2.अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के दिशा निर्देश -मोबाइल फोन हमारी आज की दिनचर्या में पूरी तरह शामिल हो चुका है। सुबह उठते ही लोग पहले मोबाइल की स्क्रीन पर हाथ फेरते हैं इसके बाद जमीन पर कदम रखते हैं। यही आलम रात को होता है। एक दिन भी मोबाइल मिस हो जाए तो बेचैनी बनी रहती है। लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही से यदि मोबाइल को नुकसान हो जाए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। यदि मोबाइल को सेफ रखना चाहते हैं तो याद रखें ये जरूरी स्टेप...।
→टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर से भी आपकी स्क्रीन को कोई हानि नहीं होगी, ये भी ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की तरह है, इससे भी आपकी स्क्रीन सेफ रहेगी। ये बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा या फिर आप इसे ऑनलाइन के जरिये भी मंगा सकते है।
→फोन पर प्रेशर पडऩे से उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही पॉकेट में रखे कॉइन और चाबियों से फोन पर स्क्रैच आ जाते हैं।
→ कार चलाते समय लोग अक्सर मोबाइल को ग्लव कंपार्टमेंट में रख देते हैं। ऐसा करने से सर्दियों में तो कोई नुकसान नहीं लेकिन गर्मी के मौसम में मोबाइल के इंटरनल पार्ट खराब हो सकते हैं।
→ बॉटम पॅाकेट में मोबाइल रखने से पहले चैक करें कि पॉकेट में पेन या बुक्स जैसी कोई चीज तो नहीं क्योंकि प्रेशर या स्क्रैच पडऩे से मोबाइल स्क्रीन खराब हो सकती है।
→ मोबाइल फोन को स्टोव या चूल्हे से दूर रखना चाहिए। इससे फोन की बैटरी और डिस्प्ले पर बुरा असर पड़ता है।
→ तेज धूप में मोबाइल फोन की स्क्रीन फ्रॉय होती है। यानि सीधी धूप पडऩे से टच स्क्रीन फोन की स्क्रीन खराब होती है। इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है।
→ मोबाइल फोन रखते समय हम जल्दबाजी में उसे टेबिल के कॉनर्र पर ही टिका देते हैं। ऐसे में जब फोन वाइब्रेट होता है तो वह गिर सकता है।स्मार्ट फ़ोन को सुरक्षित रखने का आसन तरीका -The simplest way to protect your phone -
फोन चाहे कितना भी एडवांस हो लेकिन पानी से उसे दूर ही रखें। इसलिए बाथरूम में फोन ले जाने की गलती न करें, क्योंकि इस डैमेज की भरपाई नहीं हो सकती।
→ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लगने से आपके मोबाइल की स्क्रीन सेफ रहेगी, इससे फ़ोन गिरने पर भी आपके स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं होगा।
अर्जुन सामरिया :सभी लोगो को मेरा प्यार भरा नमस्कार। मेरी पिछली दोनों पोस्टो को
अत्याधिक पसंद करने के लिए आप सभी का हार्दिक आभार। आज की पोस्ट में आपक जानकारी दूंगा, आइये जानते हैं आज की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन को सुरक्षित रखना बहुत ही मुशकिल हो गया है क्यों की विज्ञान तकनीक के मामले में काफी आगे बढ़ता जा रहा है इस कारन आज की दुनिया में हेकरो की संख्या भी काफी बढ़ रही है इसलिए में आज आपको अपने स्मार्ट फ़ोन को सुरक्षित रखने के बारे में बता रहा हु
स्मार्टकफोन सुरक्षित रखने की पांच टिप्स। अगर आपअपने सभी ऑफीशियल काम स्मार्टफोन में करते
हैं तो आपको अपने फोन की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े इंतजाम करने चाहिए। मैं आपको 5
ऐसी टिप्स देंगे जिससे आप अपने फोन को
सुरिक्षत रख सकते हैं।
1-पासकोड: अगर आप एंड्रायड फोन का प्रयोग कर रहे हैं तो स्मार्टफोन में पासकोड का प्रयोग करें, या फिर लॉक स्क्रीन पैटर्न सेट करें। इससे फोन का डेटा सुरिक्षत रख सकते हैं।
2-वैरिफिकेशन: अपने गूगल एकाउंट और आईक्लाउड एकाउंट को सुरिक्षत रखने के लिए सेटिंग में जाकर टू स्टेप वैरिफिकेशन ऑप्शन ऑन करें। इससे आपका आईक्लाउड स्टोरेज एकाउंट भी सेफ रहे।गा
3-जेलब्रेकिंग: इसकी मदद से आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपनी तरह से सेट कर सकते हैं ये बिलकुल ऐसा ही जैसे किसी बाइक को मॉडीफाइ कर दें।
4-एप्लीकेशन: एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय सावधान रहें गूगल प्ले में एंड्रायड एप्लीकेशनों का ढेर लगा हुआ है लेकिन गूगल प्ले के अलावा ऑनलाइन कई फ्री एंड्रायड एप्लीकेशनें भी रहती है जिन्हें भूल कर भी डाउनलोड न करें। कोशिश करें कि एप्लीकेशन स्टोर से ही अलग से डाउनलोड कर इस्तेमाल करें, इससे सुरक्षा बढ़ती है।
5-ब्राउजर: जहां तक हो सके एप्लीकेशन का प्रयोग करें अगर आप अपने मोबाइल से बैंक से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं या फिर शेयर मार्केट से जुड़े काम करते हैं तो इसके लिए मोबाइल ब्राउजर की जगह एप्लीकेशन का प्रयोग करें इसके लिए एप्लीकेशन स्टोर में जाकर एप्लीकेशन पहले डाउनलोड कर लें। 2.अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के दिशा निर्देश -मोबाइल फोन हमारी आज की दिनचर्या में पूरी तरह शामिल हो चुका है। सुबह उठते ही लोग पहले मोबाइल की स्क्रीन पर हाथ फेरते हैं इसके बाद जमीन पर कदम रखते हैं। यही आलम रात को होता है। एक दिन भी मोबाइल मिस हो जाए तो बेचैनी बनी रहती है। लेकिन हमारी थोड़ी सी लापरवाही से यदि मोबाइल को नुकसान हो जाए तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। यदि मोबाइल को सेफ रखना चाहते हैं तो याद रखें ये जरूरी स्टेप...।
→टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर से भी आपकी स्क्रीन को कोई हानि नहीं होगी, ये भी ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की तरह है, इससे भी आपकी स्क्रीन सेफ रहेगी। ये बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा या फिर आप इसे ऑनलाइन के जरिये भी मंगा सकते है।
→फोन पर प्रेशर पडऩे से उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही पॉकेट में रखे कॉइन और चाबियों से फोन पर स्क्रैच आ जाते हैं।
→ कार चलाते समय लोग अक्सर मोबाइल को ग्लव कंपार्टमेंट में रख देते हैं। ऐसा करने से सर्दियों में तो कोई नुकसान नहीं लेकिन गर्मी के मौसम में मोबाइल के इंटरनल पार्ट खराब हो सकते हैं।
→ बॉटम पॅाकेट में मोबाइल रखने से पहले चैक करें कि पॉकेट में पेन या बुक्स जैसी कोई चीज तो नहीं क्योंकि प्रेशर या स्क्रैच पडऩे से मोबाइल स्क्रीन खराब हो सकती है।
→ मोबाइल फोन को स्टोव या चूल्हे से दूर रखना चाहिए। इससे फोन की बैटरी और डिस्प्ले पर बुरा असर पड़ता है।
→ तेज धूप में मोबाइल फोन की स्क्रीन फ्रॉय होती है। यानि सीधी धूप पडऩे से टच स्क्रीन फोन की स्क्रीन खराब होती है। इससे बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है।
→ मोबाइल फोन रखते समय हम जल्दबाजी में उसे टेबिल के कॉनर्र पर ही टिका देते हैं। ऐसे में जब फोन वाइब्रेट होता है तो वह गिर सकता है।स्मार्ट फ़ोन को सुरक्षित रखने का आसन तरीका -The simplest way to protect your phone -
फोन चाहे कितना भी एडवांस हो लेकिन पानी से उसे दूर ही रखें। इसलिए बाथरूम में फोन ले जाने की गलती न करें, क्योंकि इस डैमेज की भरपाई नहीं हो सकती।
→ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर लगने से आपके मोबाइल की स्क्रीन सेफ रहेगी, इससे फ़ोन गिरने पर भी आपके स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं होगा।