pub-4640380270568099 ca-pub-4640380270568099
  • Blogger
  • हिंदी ज्ञान, विज्ञान : भारत की रहस्यमय जगह जरूर देखने जाए

    हिंदी ज्ञान ,विज्ञान

    loading...
    pub-4640380270568099

    Tuesday, December 20, 2016

    भारत की रहस्यमय जगह जरूर देखने जाए

    भारत में में भी एसी बहुत सी जगह है ,जिनके बारे में बहुत से लोग नही जानते ,इन भुतिया जगहों के देखने की इच्छा रखने वालो के लिए हम लेकर आये है एक एसा अलोकिक सफर जिस पर आपो रहस्य और रोमांच का मजा आएगा तो चलिए हमारे साथ और देखे -
    1 भानगढ़ का किला (राजस्थान), 
    Haunted And Mysterious Places hindi
    इस जगह के लिए एक कहानी कही जाती है की बहुत पहले कला जादू करने वाले एक तांत्रिक को भानगढ़ की राजकुमार से प्यार हो गया और वह तांत्रिक इस राजकुमारी को पाने के ख्वाब देखने लगा | क्योकि तांत्रिक काला जादू जानता था तो उसने राजकुमारी को पाने के लिए राजकुमारी पर काला जादू करने की सोची | राजकुमारी तांत्रिक की इस योजना को जान गयी और एक योजना के द्वारा तांत्रिक को मार दिया लेकिन तांत्रिक मरते मरते पुरे भानगढ़ को बर्बाद होने का श्राप दे गया, जिसके कारण पूरा भानगढ़ नष्ट हो गया |
    किसी भी व्यक्ति को यहाँ रात गुजरने की मनाही है | इसके पीछे कारण यह माना जाता है की जो भी व्यक्ति यहाँ पर रात में रुक जाता है वोह कभी लौट कर नहीं आया |
    2. रामोजी फिल्म सिटी (हैदराबाद), 
    Haunted And Mysterious Places hindi
    रामोजी फिल्म सिटी भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटीज में से एक है | कहा जाता है की रामोजी फिल्म सिटी निजाम सुल्तानों की जंगे मैदान पर बनी है | रामोजी फिल्म सिटी में बहुत से होटल्स है, जिनकी रूहानी गतिविधियों के बारे में बहुत सी बाते कही जाती है |
    प्रत्यक्षदर्शी बताते है की इनमे लाइट अपने आप जलती और बुझती रहती है | बहुत से लोगो ने शिकायत की है की एक व्यक्ति जो लालटेन के साथ बैठा रहता है लोगो को अचानक धक्का दे देता है जिससे बहुत से लोगो को गंभीर छोटे भी आई है | कई बारे रूम के खाने का समान और समान बिखरा हुआ मिलता है तथा शीशे पर अजीब तरह के निशान भी मिले है |
    3. कुलधारा (राजस्थान) अभिशप्त गाँव
    Haunted And Mysterious Places hindi
    यह गाँव जो अब खंडहरों में तब्दील हो चूका है, 1291 में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया था, जो बहुत ही समृद्ध जाती थी और अपने व्यापार और खेती के लिए प्रसिद्ध भी | कहा जाता है की 1825 की एक रात में कुलधारा के सभी लोग और 83 के करीब गाँव अचानक ही बिना किसी कारण अचानक ही गायब हो गये | एक कहानी के अनुसार एक मंत्री कुलधारा की एक लड़की से शादी करना चाहता था | गांववालों ने इसके लिए मना कर दिया तो मंत्री ने इन पर दुगुना टैक्स लगा दिया | इसके बाद गांववाले कुलधारा को छोड़ कर कही और चले गये और जाते जाते इस जमीन को कभी न बसने का श्राप दे गए | कहते है की जो भी इस जमीन पर बसने की कोशिश करता है
    4. संजय वन (क़ुतुब मीनार क्षेत्र) – दिल्ली
    Haunted And Mysterious Places hindi
    संजय वन 10 किलोमीटर में फैला हुआ एक घना वन क्षेत्र है | यह पर एक श्मशान भी है | बहुत से लोगो ने यह शिकायात करी है की इस इलाके में श्मसान के पास एक सफ़ेद साडी पहने औरत अचानक प्रकट होती है और गायब भी हो जाती है | इसके कोई शक नहीं की की यह दिल्ली में सबसे बड़ी भुतिया जगह के रूप में जाना जाता है | आप भी इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे की अँधेरा होने के बाद यहाँ ना जाए |
    5.सुरंग न. 33 (शिमला), भुतिया सुरंग
    Haunted And Mysterious Places hindi
    सुरंग नंबर 33, शिमला-कालका रेल मार्ग की सबसे लम्बी सुरंग है, जो बारोग ट्रेन हाल्ट के बाद पड़ती है | कहते है की कप्तान बारोग का भुत सुरंग के अन्दर रहता है जो काफी मित्रवत है | स्थानीय लोग यह भी कहते है की उन्होंने सुरंग के अन्दर एक औरत के चीखने हुए भागते देखा है और कप्तान बारोग के भुत ने कई बार लोगो से अपनी सिगरेट के लिए माचिस मांगते हुए सुना गया है |
    कप्तान बारोग ब्रिटिश राज में एक रेलवे इंजिनियर थे | स्थानीय लोग कहते है की कप्तान बारोग का भुत काफी मित्रवत है और जो लोग सुरंग के अन्दर जाते है उनसे बाते भी करता है | अब स्वाभाविक रूप से सुरंग काफी भयावह है और इसकी कहानियाँ इसे चर्चित भुतिया स्थान भी बना रही है |
    6.अग्रसेन की बावडी (दिल्ली)
    Haunted And Mysterious Places hindi
    कौन सोच सकता है की दिल्ली के मध्य में एक बेजोड़ खुबसूरत एतिहासिक स्थान है | जी हाँ, यह है अग्रसेन की बावड़ी, जो 14वी शताब्दी में महाराजा अग्रसेन ने बनवाई थी | यह अब पूरी तरह से सुख चुकी है |
    मशहूर कथाकारों के अनुसार यह सिडिनुमा कुआं कभी काले रंग के पानी से भरा रहता था और इसमें ऐसा रूहानी आकर्षण था की लोग इसमें डूब कर आत्महत्या कर लेते थे | यहाँ तक की आज भी कुछ लोग महसूस करते है की कोई अदृश्य चीज उनका पीछा कर रही है और अगर वह तेज चलना शुरू करते है जो वह अदृश्य ताकत भी तेज चलना शुरू कर देती है | माना जाता है की जो इस जगह पर रात होने के बाद रुकता है उसके साथ कुछ न कुछ मनहूस जरूर होता है |

    2.) रामूजी फिल्म सिटी, हैदराबाद:-

    ये काफी बड़ी फिल्म सिटी है माना जाता है कि ये जगह निज़ाम सुल्तान द्वारा शापित है जो भी आदमी वंहा रात की लाइट में उचाई पर काम कर रहा होता है तो उस पर कई बार धक्का देने का प्रयास किया गया है कमरों में इधर -उधर खाना बिखरा देखा गया है शीशे पर उर्दू में निज़ाम के द्वारा कुछ लिखा पाया गया जो निज़ाम ने ही कहा था लड़किओं को भूत के द्वारा ज़्यादा सताया जाता है कपडे भिगो दिए जाते है,बाथरूम का दरवाज़ा खटखटाया जाता है जब मुख्य दरवाज़ा बंद होता है, बहुत  प्रयतन किये गए इस तरह के कार्यों को रोकने के लिए लेकिन वो प्रभावी नहीं हुए आज भी वहाँ निज़ाम की आत्मा भटकती है।
    ramuji

    Artikel Terbaru

    loading...