प्रोक्सिमा सेंचुरी ग्रह पर जीवन पनपने की उम्मीद
आज हम आपको धरती के सबसे करीबी रिश्तेदार की खोज के बारे में बता रहे है वैज्ञानिको की आंखे उस वक़्त चमक उठी जब अगस्त में उन्हें धरती के एक और करीबी रिश्तेदार ग्र् ह का पता चला खगोल विदो के अनुसार सूर्य के सबसे करीबी ग्रह प्रोक्सिमा सेंचुरी पर जीवन की सुबसे अधिक सभावना है यह धरती जैसा ही है धरती से इसकी दुरी महज ४.२४ परकाश वर्ष दूर है यह धरती से भारी है इसकी कक्ष्या काफी छोटी है इस प् र पानी के संकेत भी मिले है एंटी एस्ट्रो बहालोजीक एस नये ग्रह पर जीवन की उम्मीद जता रहे है
प्रॉक्सिमा बी ग्रह में जीवन ढूंढेंगे मार्क जकरबर्ग, स्टीफन हॉकिंग्स और यूरी मिलनर
प्रॉक्सिमा बी ग्रह में जीवन ढूंढेंगे मार्क जकरबर्ग, स्टीफन हॉकिंग्स और यूरी मिलनर
प्रॉक्सिमा बी का काल्पनिक चित्र
प्रोक्सिमा सेंचुरी ग्रह पर जीवन पनपने की उम्मीद -Proxima century life on the planet is expected to flourish फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग, जाने-माने वैज्ञानिक डॉक्टर स्टीफन हॉकिंग्स और रूस के बिजनसमैन यूरी मिलनर ने 'एलियन्स' को तलाश करने के लिए एक प्रॉजेक्ट शुरू किया है। इस प्रॉजेक्ट के तहत पृथ्वी से 4 प्रकाशवर्ष दूर स्थित ग्रह प्रॉक्सिमा बी में जीवन तलाशने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए इस ग्रह से आने वाले रेडियो सिग्नल सुए जाएंगे।
पिछले दिनों ऐस्ट्रोनॉमर्स ने दावा किया था कि हमारे सबसे नजदीकी तारे प्रॉक्सिमा सेंटॉरी का एक ग्रह ऐसा है, जो पृथ्वी जैसा है। उनका कहना था कि प्रॉक्सिमा बी नाम के इस ग्रह की परिस्थितियां बहुत हद तक पृथ्वी की तरह जीवन के लिए अनुकूल हो सकती हैं।
डॉक्टर हॉकिंग्स हमेशा से कहते रहे हैं कि इस ब्रह्रांड में अनंत तारे हैं और उनके अनंत ग्रह हैं। ऐसे में यह कल्पना करना बेवकूफी है कि सिर्फ हमारे ग्रह में जीवन है। उनका कहना है कि इसलिए हमें अन्य ग्रहों के जीवन को लेकर सावधान रहना चाहिए।
'मेल ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर और बुद्धिमान लोगों में शुमार किए जाने वाले ये तीनों लोगों के इस प्रॉजेक्ट का नाम 'ब्रेकथ्रू लिसन' है। इसमें 100 मिलियन डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट किया गया है।
लेटेस्ट कॉमेंट
एलियन मिल गया तो वह आतंकवाद का खात्मा कर देगा? जो प्रथम आवश्यकता है उस ओर क्या प्रगति है?
यूरी मिलनर ने बताया, 'कुछ महीने पहले मार्क जकरबर्ग की मदद से स्टीफन हॉकिंग्स के साथ मिलकर हमने ब्रेकथ्रू स्टारशॉप प्रॉजेक्ट शुरू किया था। उस वक्त हमें सिर्फ उम्मीद थी कि सेंटॉरी के सिस्टम में एक ग्रह हो सकता है। मगर अब हमें पता है कि प्रॉक्सिमा बी में जीवन हो सकता है, इसलिए हमारे पास तय लक्ष्य है।'
भले ही प्रॉक्सिमा बी हमारे ग्रह से 4 प्रकाशवर्ष दूर है, मगर आने वाले समय में ऐसे स्पेसक्राफ्ट होंगे जो कुछ दशकों में ही इस दूरी को तय कर लेंगे। अक्टूबर की शुरुआत में ब्रेकथ्रू लिसन टीम प्रॉक्सिमा बी से आने वाले नैचरल बैकग्राउंड नॉइज से अलग रेडियो तरंगों को सुनने की कोशिश करेगी।
ब्रेकथ्रू लिसन टीम ने वेस्ट वर्जीनिया और लिक ऑब्जर्वेटरी कैलिफॉर्निया के ऑटोमेटेड प्लैनेट फाइंडर की मदद से अन्य स्टार सिस्टम्स का डेटा कलेक्ट कर लिया है। प्रॉक्सिमा बी के साउंड सुनने के लिए अब दुनिया के सबसे पावरफुल टेलिस्कोप इस्तेमाल किए जाएंगे।